शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: टेंपो को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक पिकअप पर पलटा, 17 की मौत

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

शाहजहांपुर: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित हुए ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद पास से गुजर रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गये। इसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे व एक महिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही डीएम को मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत धनराशि और घायलों को स‍मुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को  सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका दोराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने आगे चल रहे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पास में गुजर रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। पुलिस भी पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। जहां डॉक्टरों ने 16 को मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच का इलाज शुरू कर दिया।

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डा. एस चिनप्पा ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की। अनीस ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया।
17 मृतकों में से नौ की शिनाख्त
शाहजहांपुर की इस दुर्घटना में 17 मृतकों में से नौ की शिनाख्त की हो चुकी है। जिनमें छह शाहजहांपुर और तीन लखीमपुर खीरी के हैं।
1- अजीम 25 वर्ष पुत्र हनीफ निवासी ताहवरगंज थाना आरसी मिशन, शाहजहांपुर।
2- आलिया तीन वर्ष पुत्री अजीम निवासी ताहवरगंज थाना आरसी मिशन, शाहजहांपुर।
3- बुद्धालाल 45 वर्ष पुत्र छेदालाल निवासी गांव सरौरा थाना सेहरामऊ दक्षिणी।
4- रामकिशोर 26 वर्ष पुत्र तोताराम निवासी गांव चंदगोई सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहांपुर।
5- बलराम 25 वर्ष पुत्र रामभरोसे निवासी गांव चंदगोई सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहांपुर।
6- विनोद 40 वर्ष पुत्र उमेद निवासी गांव रटा थाना तिलहर, शाहजहांपुर।
7- हर्षित 12 वर्ष पुत्र स्व. रामसनेही निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी।
8- अमन सात वर्ष पुत्र स्व. रामसनेही निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी
9- आरती 45 वर्ष पत्नी स्व. रामसनेही निवासी गांव रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह  ने  बताया  की टेंपो चालक से पूछताछ की है। उसकी बातचीत से लग रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप पर पलट गया। मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा। जो भी संभव होगी मदद की जाएगी।