ग्रामीण इलाको में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद: केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग के आदेशों के अनुपालन में ग्रामीण़ क्षेत्र को आज से 18 धंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी। जबकि ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र में आने बाली तहसील और गांव को यह आपूर्ति 24 घंटे बहाल होगी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एसके वर्मा ने रविवार को भेजे अपने एक संदेश में कहा कि फर्रूखाबाद जिले के ग्रामीण अंचल को 15.30 बजे से 06.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति की जायेगी। इसी तरह 12ः30 से 09ः30 तक बिजली आपूर्ति का शेड्यूल रखा गया है। नया रोस्टर 24 अगस्त तक लागू रहेगा।
पूंछे जाने पर एमडी वर्मा ने बताया कि केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग के आदेशों के मुताबिक ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र में आने वाली तहसील मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी। ये रोस्टर 24 अगस्त तक चलेगा| इसके बाद रोस्टर 25 अगस्त को जारी किया जायेगा।