जीआरपी चौकी इंचार्ज ने घायल युवती का फोटो खीचने पर अधिवक्ता को पीटा, हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: मालगाड़ी से कटी युवती का वीडियो बनाने पर भड़के जीआरपी के चौकी इंचार्ज ने अधिवक्ता को पीट दिया| जिसके बाद चौकी में जमकर नारेबाजी हुई| मामला कोतवाली फतेहगढ़ पंहुच गया|

शनिवार को दोपहर बाद कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही माल गाड़ी के सामने  22 वर्षीय नेहा पुत्री कृष्ण कुमार तिवारी निवासी जलालाबाद गुरसहायगंज कन्नौज कूद गयी| जिससे उसके दोनों पैर कट गये| जीआरपी ने युवती को लोहिया ले जाने के लिए टैम्पों पर रखा|
उसी दौरान मौके पर खड़े अधिवक्ता अभिषेक पुत्र संतोष कुमार निवासी नगला दीना फतेहगढ़ ने अपने मोबाइल से घायल का फोटो खीचा| अभिषेक का आरोप है कि मोबाइल से फोटो खीचने पर जीआरपी चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मी भड़क गये| उन्होंने अभिषेक को जमकर पीट दिया| जिससे उसके कपड़े फट गये| उसने मोबाइल और चार हजार रूपये भी ले लेने का आरोप लगाया है|
इसकी जानकारी होनें पर अभिषेक के पक्ष में उसके साथी एकत्रित हुए और चौकी के बाहर हंगामा किया| इसके बाद चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी| लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नही|
जीआरपी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक मोबाइल से वीडियो बनाकर घायल को उठाने में समस्या कर रहा था| जब मना किया तो अभद्रता करना लगा| उनके द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप गलत है|