दबिश के दौरान जीप की ट्रक से भिड़ंत में दारोगा की मौत

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

बागपत: गश्त के दौरान पुलिस की जीप दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार देर रात लगभग ढाई बजे सड़क हादसे का शिकार हो गई। इसमें दारोगा की मौत हो गई, जबकि जीप चालक और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के टयोढी गांव के नेशनल हाइवे 709-B की है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली जीप में रात के समय दारोगा और चालक समेत तीन सिपाही गश्त पर थे। लगभग ढाई बजे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जीप बिना नंबर की कार का पीछा कर रही थी। सूचना थी कि कार में बदमाश हैं। टयोढ़ी गांव के पास हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है और एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पर जीप और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जीप में दारोगा श्रीपाल, ड्राइवर अमरपाल मलिक, कॉस्टेबल सचिन व हरीश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों ने हादसे की जानकारी कोतवाली में दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेरठ रेफर कर दिया।
सीओ रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि घायलों को मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने लगभग 56 वर्षीय दारोगा श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। सिपाहियो का उपचार किया जा रहा है। दारोगा श्रीपाल हाथरस जिले के शाहसाउ थाने के खरौरा गांव के रहने वाले थे। उनका हाल ही मैनपुरी से बागपत के लिए ट्रासंफर हुआ था। हादसे की जानकारी दारोगा के परिजनों को दे दी गई है। दरोगा ऋषिपाल महज चार दिन पहले एटा से बागपत जिले में पोस्ट हुए थे। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।