डीएम, एसपी के जेल से जाते ही फूँका गया सीएम का पुतला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सेन्ट्रल जेल स्थित बागी सुधार गृह में जाकर वहाँ की व्यवस्था देखी जब वह जेल से बाहर चले गए तभी तरीक सेठ के समर्थकों ने बैनर की आड़ में पुतला फूंक दिया| उस समय वहाँ सीओ सिटी डीके सिसोदिया व सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर आदि अधिकारी मौजूद थे|

पुतला फूंकते समय सपा कार्यकर्ताओं ने जोर दार नारे भी लगाए|

कैमरे की नजर में पुतला फूंके जाने के नज़ारे…