चौकी के निकट फायरिंग में 10 विरोधी फंसे, दूसरे पक्ष की FIR

Uncategorized

फर्रुखाबाद:1 march|| शहर कोतवाली पुलिस बीते दिन घटियाघाट पुलिस चौकी के निकट ही दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले लोगों पर मेहरवान हो गई| पुलिस ने आज सुलतान की ओर से १० विरोधियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली|

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हमलावरों ने मुंह माँगी रुपये देकर पुलिस को संतुष्ट किया| मोहल्ला खाताक्पुरा सिद्दीकी निवासी मुल्तान ने मुकद्दमे की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आज दोपहर कार्यवाहक के इंस्पेक्टर श्री शुक्ला को तहरीर दी| श्री शुक्ला ने मुंशी को तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया|

मुल्तान ने बताया कि उनको सोता बहादुरपुर के शकील ने सुलतान की तहरीर दी थी| तहरीर पर सुलतान का अंगूठा लगा था लेकिन तहरीर में लेखक का नाम नहीं लिखा था और न ही तहरीर में सुलतान में रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की थी|

तहरीर के मुताबिक़ भगुआ नगला नयी बस्ती के लियाकत एवं उनके भाई नूर हसन, लियाकत के पुत्रों अमीर हसन व जहीर, शमसाद तथा मुस्ताक, इस्तियाक, नन्हे, अवरार व नसरुद्दीन को आरोपी बनाया गया|

अभियुक्तों पर पंचायत घर के सामने गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडों व असलहों से मारपीट व जान से मारने के लिए फायरिंग करने का आरोप लगाया गया| हमले में लोगों को घायल दर्शाया गया लेकिन किसी एक के भी नाम का खुलासा नहीं किया गया| तहरीर के मुताबिक़ सुलतान जान बचाकर भाग निकला और कोतवाली पहुंचा|

बीते दिन नूर हसन ने हमलावर १० ग्रामीणों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था|