पुलिस चौकी को रास्ता बना चोरो ने नौ लाख का नकदी जेबर किया पार

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने जो किया उसने पुलिस का सर शर्म से झुका दिया| चोरो ने शहर कोतवाली की कादरी गेट पुलिस चौकी को अपना रास्ता बना कर बस मालिक राधेश्याम के घर से लगभग नौ लाख रुपये के नकदी जेबर चोरी कर लिये| लेकिन मजे की बात यह है की चोर चौकी से गये भी और चौकी पुलिस को भनक तक नही लगी|

शहर कोतवाली क्षेत्र की कादरीगेट पुलिस चौकी के पीछे राधेश्याम पाठक का घर है। राधेश्याम अपनी एक बस भी चल बाते है| उन्होंने बताया की बीती रात बिजली नही थी| वह अपनी पत्नी शेषलता पाठक,बेटा शिवम, बेटी सोनी के साथ छत पर सो रहे थे| मकान के कमरों में ताले पड़े थे| उन्होंने बताया की चोर चौकी की दीवार फांद कर घर में दाखिल हुये और उन्होंने सभी ताले तोड़कर तकरीबन नौ लाख रुपये का नकदी जेबर साफ कर दिया| सुबह उनकी पत्नी गंगा स्नान के लिये नीचे आई तो देखा की कमरों का दरवाजे खुले पड़े है| चोर माल लेकर मुख्य दरवाजे का गेट खोलकर चले गये|

इसी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा अंबेडकर नगर में परचून विक्रेता दीपक कुमार के यहां चोर दूसरी मंजिल की खिड़की की ग्रील काटकर घर में घुस गए। वहां से नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। दीपक के भतीजे सभासद सचिन ने बताया कि रात को बिजली न होने से चाचा-चाची व उनके दो बच्चे छत पर सो रहे थे। शहर के मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर चोर उसमें रखा इनर्वटर व बैटरी चुरा ले गए। सुबह लोग जब दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

शहर के मोहल्ला अंगूरीबाग नगला में छपाई कारीगर अवधेश बाथम के घर चोर ताला तोड़कर घुस गए। चोर वहां से जेवर व डेढ़ लाख रुपये चुरा ले गए। मोहल्ला सदवाड़ा निवासी मुकेश के अंगूरीबाग स्थित छपाई कारखाने से चोरों ने हजारों रुपये के उपकरण व डीजल चोरी कर लिया। चौकी इंचार्ज मो. आसिफ जांच करने पहुंचे। सीओ सिटी योगेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय है। शहर कोतवाल को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं तथा रात्रि गश्त तेज किया जाएगा।