फर्रुखाबाद: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| रैली भ्रमण करने के बाद वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई| रैली को प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा ने रवाना किया |
नगर के खडियाई स्थित लोरैटो स्कूल के बच्चो के द्वारा रैली का आयोजन किया गया| जिसमे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ राजीव शाक्य ने बताया की मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, दिमागी बुखार, फाइलेरिया आदि संचारी रोग होते हैं। जिनसे निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। जो गावं-गावं और नगर क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को संचारी रोगों के कारण और उपचार के बारे में जागरूक कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में शिक्षा, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगरपालिका, समेत कई विभागों का भी सहयोग है। साथ ही नगर पालिका के सफाई कर्मी गली मोहल्लों में नालियों और सडकों की साफ सफाई के साथ-साथ फागिंग और लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव करने के साथ ही संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं |
प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा कहा कि संचारी रोग नियंत्रण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी का सहयोग जरूरी है। संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी प्रकार के संचारी संक्रमण की आशंका हो तो इसकी जानकारी तत्काल अपने करीब के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दें ताकि दस्त, मलेरिया जैसे रोगों पर शीघ्र काबू पाया जा सके।
एएनएम रमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता वंदना मिश्रा, आंगनबाड़ी साहियका माला देवी, लोरैटो पब्लिक स्कूल के गोविन्द मिश्र, संजय मिश्र, राजन, मनोज अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे |