खनन निरीक्षक व फाइनेंस कपंनी के गुर्गों में विवाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चेकिंग कर रहे खनन निरीक्षक को एक फ़ाइनेंस कम्पनी के गुर्गों नें घेर लिया| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी | मौके पर पुलिस पंहुची| जिसके बाद पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया |
गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे से गुजर रहे डस्ट भरे डम्पर को खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने पकड़ लिया| उसको लेकर वह आ रहे थे तो इसकी सूचना पर एक फाइनेंस कम्पनी के कुछ गुर्गों ने डम्पर को रोंक लिया और खनन निरीक्षक से कहा की डम्पर पर लोंन बकाया है इस लिए डम्पर वह ले जायेंगे|
इस पर खनन निरीक्षक से कहा-सुनी हुई| खनन निरीक्षक ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश व सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार आदि मौके पर आ गये| फाइनेंस कम्पनी के लोगों ने उनसे गाड़ी को छोड़ने के लिये कहा लेकिन वह नही माने और उन्होंने डम्पर सीज कर पुलिस के हबाले कर दिया|
खनन निरीक्षक नें बताया कि फाइनेंस कम्पनी के लोगों ने उनकी गाडी घेर ली थी| जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी|