फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल की बैठक में आज स्थिति उस समय असहज हो गई जबकि प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दे दिया। फिरोजाबाद के टूंडला में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों से कहा कि जब कोई भी अधिकारी आप लोगों के पास किसी भी प्रकार का सैंपल लेने आए तो उसको जूतों से मारकर भगा दो।
फिरोजाबाद के टूंडला में आज व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भाग लेने आये प्रदेश अध्यक्ष वनबारी लाल कंछल ने व्यापारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि व्यापारियों को भी हर जगह पर पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। जिससे कि लोकसभा के साथ राज्यसभा और विधानसभा व विधान परिषद में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व हो सके। जब हमारे बीच से नेता किसी भी सदन में पहुंचेगा तो हमारी बात को ठीक से सुना जाएगा
इसी दौरान बनवारी लाल कंछल ने कहा कि अक्सर ही हम लोग सुनते है कि जीएसटी या फिर सैंपल लेने के नाम पर व्यापारी का उत्पीडऩ किया जाता है। अब से सैंपल लेने वाले अधिकारी या कर्मचारी को पकड़कर जूतों से पीटो तो सब सही हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बार मैंने भी बांदा के डीएम रहे गौरव चंद्रा को उसके ऑफिस में घुसकर मारा था। इस दौरान अन्य अधिकारियों को वहां से पीट-पीटकर भगाया था। आप लोग भी अब पिटाई करने से पीछे न हटें।