फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करना पीटीओ को मंहगा पड़ गया| चालान करने वाला युवक विधायक का रिश्तेदार निकला|
दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पीटीओ बीके आनन्द सेन्ट्रल जेल चौकी के ठीक सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे| उनका आरोप है कि उसी दौरान आवास विकास निवासी अनिल कुमार सिंह नाम का युवक सफेद अपाचे से कान में मोबाइल लगाकर निकला| सिपाही रजनेश ने उसको रोंकने का प्रयास किया लेकिन उसने बाइक सिपाही पर ही सीधी कर दी| आरोप यह भी है जब सिपाही व पीटीओ ने जब गाड़ी के कागजात मांगे तो युवक ने पीटीओ से कहा की गाड़ी से नीचे उतर ” तुझे कुत्ता बनाते है” | पीटीओ ने यह भी आरोप लगाया की अनिल सिंह ने सिपाही व उनके साथ अभद्रता के साथ धक्का-मुक्की कर दी| दबाब बनाने के लिए भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के नाम से किसी और से बात करायी| लेकिन इससे पूर्व गाड़ी के कागजात ना होने पर उसे सीज कर दिया गया|
बाइक सबार अनिल प्रताप सिंह ने बताया की वह विधायक का रिश्तेदार है| उसकी जहानगंज में बाइक की एजेंसी है| वह आवास-विकास अपने आवास से बाइक पर सबार होकर आलू मंडी के निकट मन्दिर जा रहा था| उसी दौरान पीटीओ ने गाड़ी रोंक ली| जब उसने कहा कि वह विधायक से बात कर लो तो पीटीओ ने अभद्रता कर दी| घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिवक्ता भी मौके पर एजेंसी मालिक के समर्थन में आ गये| आरटीओ एआरटीओ मो० हसीब खां, ट्रफिक इंचार्ज देवेश कुमार भी मौके पर आ गये|
पीटीओ ने मीडिया को बताया कि उनके साथ अभद्रता हुई है|आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है| वह घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करायेंगे| वही बाइक सबार अनिल प्रताप ने चौकी प्रभारी को समझौता लिखकर दे दिया| लेकिन उस पर पीटीओ ने हस्ताक्षर नही किये
और चले गये|
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है|