नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संसद के अगले सत्र में हम तीन तलाक बिल को पेश करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक, 2019 को मंजूरी दी है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए राहत है। अब वे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रवेश में आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
जावड़ेकर ने बताया मंत्रिमंडल ने 3 जुलाई, 2019 से छह महीने के लिए जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। शामली (यूपी) की घटना पर जावड़ेकर ने कहा कि मैं इस घटना पर रिपोर्ट मांगूंगा। मालूम हो कि शामली में एक पत्रकार को जीआरपी कर्मियों द्वारा पीटा गया था।