फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन हुई बरसात और ओलावृष्टि के बाद दो परिवारों में दो की मौत हुई थी| जिनकों प्रभारी मंत्री ने चार-चार लाख की धनराशि उपलब्ध करायी|
विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी विजय शाक्य के 6 वर्षीय मासूम गोलू उर्फ़ अभिनव की पड़ोसी अनिल शाक्य पुत्र रमेश शाक्य के दो मंजिल मकान की नवनिर्मित दीवार गिरने से मौत हो गयी थी|
जेएनआई में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| सीएम योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, एसडीएम सदर अमित आसेरी, नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर चौंहान आदि जाजपुर बंजरा पंहुचे और मृतक गोलू के पिता विजय से भेट कर चार लाख की धनराशि का पत्र सौपा| उन्होंने बताया कि पैसा सीधा खाते में भेज दिया गया है| इसके बाद वह कायमगंज तहसील क्षेत्र के कंपिल में हुई घटना में परिजनों से भेट करने के लिए रवाना हो गये| वहां भी उन्होंने परिजनों को चार लाख की धनराशि का स्वीकृत पत्र सौपा| जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर वह तत्काल पीड़ित परिवारों से मिले है| सरकार पीड़ित परिवार के साथ है|