कांग्रेस दफ्तर के सामने वायुसेना प्रमुख ने तैनात किया ‘राफेल’

FARRUKHABAD NEWS

दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है. उसके पास ही मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस. धनोआ का आवास है. अब उनके आवास के बाहर ही राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है|

‘राफेल लड़ाकू विमान’, ये वो शब्द है जिसका इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए किया. हर कोई अब राफेल को जान चुका है. इस बीच दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने अब राफेल लड़ाकू विमान की प्रतिकृति लगाई गई है|

दरअसल, दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय है. उसके पास ही मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस. धनोआ का आवास है. अब उनके आवास के बाहर ही राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है. जो कि इस समय दिल्ली वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीर भी जारी की है|

चुनाव में हर डगर पर था राफेल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करने का आरोप लगाया था. राहुल ने राफेल विमान सौदे में घोटाले का आरोप लगाया था, जिसपर मोदी सरकार बैकफुट पर थी| इसी को लेकर राहुल की तरफ से चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए थे|

हालांकि, कांग्रेस को राफेल के मुद्दे पर चुनाव लड़ना भारी पड़ा. क्योंकि कांग्रेस को एक बार फिर चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है|