फर्जीबाड़ा कर दिव्यांग पेशन हड़पने में दम्पत्ति सहित पांच पर केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: फर्जीबाड़ा करके दिव्यांग पेशन निकाल सरकार को लाखों का चूना लगाया गया |जानकारी होने पर विभाग ने पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ जेएनबी रोड स्थित जिला दि०स० अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि सीएमओ कार्यालय द्वारा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन दी जाती है|उसी तरह सरकार के द्वारा कुष्ठरोग के कारण दिव्यांग हुए लोगों को सरकार द्वारा कुष्ठावस्था पेशन के रूप में वर्षीय 30 हजार रूपये दिए
जाते है| जनपद हरदोई हरपालपुर टिलीया घटवासा निवासी रामवीर शर्मा ने किसी तरह फर्जी अभिलेखों बनाकर शमसाबाद के अद्दूपुर निवासी धनदेवी  पत्नी जयवीर, लेंनगाँव निवासी रामविलास उसकी पत्नी विनीता व पुत्र शोभित की पेंशन योजना के तहत बड़ी संख्या  में धनराशि प्राप्त करा ली गयी| जो जांच में पता चला|
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 474 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है |