लोकसभा चुनाव:न उम्र की सीमा,न बीमारी का बहाना

FARRUKHABAD NEWS Politics लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ’उरी’ के एक डायलॉग हाउ इज द जोश की तर्ज पर 40 लोकसभा चुनाव के तहत  के लिए सोमवार को चौथे चरण का मतदान चल है|  मतदान करने के लिए लोगों में खासा उत्‍साह दिखा। यह संभवत:जागरूकता का ही परिणाम था कि सुबह से बूथों पर मतदान देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उसमें चाहे नब्बे वर्षीय मतदाता हो या वे युवा जिन्‍होंने पहली बार मतदान करने का अनुभव लिया।
अभी तक तपिश ने भी नहीं डाली बाधा
किसी भी तरह की कोई अड़चन सामने नजर नहीं आ रही थी। बुजुर्ग हो या युवा,सभी जोश से लबरेज दिख रहे है। धीरे-धीरे तपिश भी बढ़ती जा रही है,लेकिन किसी के उत्‍साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्‍या में लोग सुबह से ही मतदान के लिए लाइन में खड़े नजर आए। मतदान केंद्र पर कोई बैसाखी के सहारे तो कोई व्‍हीलचेयर पर अपना मत डालने के लिए पहुंचा।
पहले वोट उसके बाद घर का काम
उनके चेहरे के भाव दर्शा रहे थे,वे लोकतंत्र के इस पावन उत्‍सव में भाग लेकर खासे रोमांचित हैं। कुछ स्‍थानों पर महिलाएं वोट डालने के बाद घरों में काम करने के लिए निकल गईं। खास बात यह रही जैसे जैसे सूरज सिर पर चढ़ रहा था,बूथों पर मतदान के लिए लोगों की भीड़ बढ़ ही रही है। वृद्ध,महिलाएं,दिव्यांग व युवा मतदान के लिए तैयार है|