फर्रुखाबाद:निर्वाचन प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे 25 कार्मिकों के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान पान मसाला व तंबाकू खाते पकड़े गए 36 कार्मिकों से जुर्माना वसूला गया। 32 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया गया|
फतेहगढ़ के राजकीय बालक इंटर कालेज फतेहगढ़ में लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण चल रहा है| रविवार को 32 मास्टर ट्रेनरो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया| जिसमे कुल 1456 कार्मिक उपस्थित होने थे| जिसमे केबल 1431 प्रशिक्षण लेनें कार्मिक पंहुचे| जंहा 25 कार्मिक गैरहाजिर हुए| उनके खिलाफ सीडीओ डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये| वही 36 कार्मिको को प्रशिक्षण के दौरान पान-मसाला आदि खाते पकड़ने जाने पर जुर्माना किया गया|
सीडीओ ने बताया कि जो कार्मिक गैरहाजिर रहे है उनके विभागाध्यक्ष को सूचना दी गयी है कि 22 अप्रैल को होने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित रहें| यदि उपस्थित नही हुए तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी|