फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) गंगा का जल स्तर बढने से ग्रामीणों की सांसे तेज हो गयी है| जिसके चलते गंगा का पानी सड़क पर आ गया| जिससे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम मंझा की मढैया के निकट से गुजरी गंगा में अचानक पानी बढ़ जाने से गाँव का सम्पर्क मार्ग ही बंद हो गया है|ग्रामीणों को लाखों का नुकसान भी हुआ है| क्योंकि बाढ़ के पानी ने किसानों के खेतों को अपनी जद में ले लिया| जिससे उनकी खेतों में खड़ी गन्ने की फसल नष्ट हो गयी| पूजा पत्नी राम जी ,मीरा पत्नी विजय सिंह, रविंदर ,राजपाल, जिंदा, बिजेंदर, रुचि ,दाता राम ,वर्मा आदि ने आक्रोश व्यक्त किया|