ग्रामीण बच्चे भी करेंगे स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम का शुभारम्भ किया गया| जिससे विद्यालय के छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला|विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा प्राथमिक विद्यालय में बीडीओ अशोक दुबे  ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण किया| उन्होंने बताया की  स्मार्ट क्लास रूम से अब गांव के बच्चे भी हाईटेक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।ब्लैक बोर्ड की जगह वे डिजिटल बोर्ड से भी पढ़ाई करेंगे। ऐसी सुविधा स्कूल में कंपोजिट स्कूल में बने स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है। जिसमें बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की भी सामग्री है। स्मार्ट क्लास रूम में डिजिटल टीवी व प्रोजेक्टर लगाया गया है। क्लास में बच्चो की पढ़ाई की सभी सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में कम वेतन पाकर भी वहां के शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। एडीओ पचायत अजीत पाठक आदि रहे।
एसडीएम ने पकड़ा बालू भरा डम्पर
राजेपुर थाना क्षेत्र पेट्रोल पंप के निकट अवैध बालू भरे डंपर को उप जिलाधिकारी ने पकड़ा| उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने डंपर चालक से अनुमति डंपर के कागज मांगे तो चालक नहीं दिखा सका| जिसके बाद उप जिलाधिकारी बालू भरे डंपर चालक को तहसील लेकर चले गये |