मोदी समेत भाजपा नेताओं ने ट्विटर हैंडल का नाम बदला,’चौकीदार वॉर’ में नया मोड़

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics लोकसभा चुनाव 2019

नई दिल्ली:कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी ‘चौकीदार वॉर’ ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपेन के तहत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदला गया है। पीएम मोदी के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया। इसके बाद नाम बदलने की रेस में अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हो गए हैं।बता दें कि भाजपा ने हाल ही में राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया है।  2014 में लांच किए गए ‘चायवाले’ अभियान की तरह इस बार पीएम मोदी इस अभियान से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने इसे लेकर एक विडियो भी निकाला है, जो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल है।
इस विडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार के दिन एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लिखा था, ‘रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराध बोध हो रहा है।’ इस पोस्ट में पीएम मोदी के अलावा बैंक घोटाला कर विदेश भागनेवाले नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या की तस्वीर है। वहीं इसमें गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी दिख रहे हैं।इन नेताओं ने भी बदले नाम
पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, जेपी नड्डा, हर्षवर्धन और धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है।
कैंपेन से पीएम मोदी की मजबूत और निर्णायक छवि बनेगी
जानकारी के अनुसार इस कैंपेन को व्यापक सर्वेक्षण और डेटा विश्लेषण के बाद लांच किया गया है। रणनीतिकारों का मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ अभियान लोग प्रभावित नहीं हैं। इसे लेकर देश के लोगों में काफी नाराजगी है। इस कैंपेन से पीएम मोदी की मजबूत और निर्णायक छवि बनेगी और आगामी चुनावों में इससे भाजपा को फायदा होगा।