फर्रुखाबाद: बीते तीन दिन से लापता हुए चाँदपुर के कोटेदार की हत्या कर शव बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया गया|पुलिस ने शव बरामद कर जाँच प्ड़तालं शुरू कर दी|
बीते 14 मार्च को शहर कोतवाली के कादरी गेट निवासी रामनरेश तिवारी अपने चाँदपुर स्थित राशन की दुकान से गायब हो गये थे| उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था| मुन्नी देवी को मौके से मोबाइल,चप्पल,मोबाइल आदि सामान भीतर पड़ा मिला था|
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी| लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल रहा था| शनिवार को आवास विकास के सेक्टर 1 में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप गंगवार के मकान के पीछे और रिटायर्ड इंजीनियर पृथ्वी राम चौहान के मकान के सामने मोहल्ले के कुछ लोगों ने एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में कुछ पड़ा देखा| मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका को सूचना दी| जिसके बाद पालिका का एक सफाई कर्मी मौके पर पंहुचा और उसने बोरे को खोलकर देखा लेकिन बोरे में किसी आदमी की लाश मिली|
बोरे में लाश होने से हडकंप मच गया| एसपी डॉ0 अनिल मिश्रा,सीओ सिटी रामलखन सरोज,कोतवाल रविश्रीवास्तव व चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद कोटेदार का भाई राजनारायण तिवारी ने मौके पर जाकर शिनाख्त कर ली|रामनरेश तिवारी आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष है|शव सफेद बोरी के भीतर एक बोरे में बंद मिला|