फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस हथियारों को जमा कराने की व्यवस्था में लगी है| शत प्रतिशत लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश है| एसपी भी निरीक्षण के दौरान गाँव में पंहुचे और हथियारों की संख्या के बारे में जानने का प्रयास किया| एसपी को अधिक मात्रा में लाइसेंसी व् गैर क़ानूनी हथियार होने की जानकारी मिली|जिसके चलते एसपी ने गाँव में फ़ोर्स तैनात कर लाइसेंसी हथियारों की एक सूची तैयार करने के निर्देश दिये|
रोहिला गाँव में एसपी पंहुचे तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा से गाँव में लाइसेंसी हथियारों के विषय में जानकारी चाही| लेकिन वह सही जबाब नही दे सके|एक ग्रामीण ने गाँव में तकरीबन डेढ़ सैकड़ा लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी|ग्रामीण ने एसपी से कहा कि कई अबैध हथियार भी रखते है| जिस पर एसपी ने पुलिस को गाँव में हथियार की सूची उपलब्ध कराने को कहा|
एसपी ने कोतवाली का भी निरीक्षण किआ और कोतवाली के भोजनालय में गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की| थाने के कम्प्यूटर आपरेटर अजय यादव के द्वारा केस डायरी के विषय में जानकारी ना दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| साथी कोतवाली में खड़ी कबाड़ गाड़ियों के विषय में भी जानकारी ली|