धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम छात्रा से निकाह करने के आरोपी शिक्षक को मिली जमानत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:रामगंगा के पुल से कुदकर गायब होने की पटकथा लिखने वाली छात्रा के कथित प्रेमी शिक्षक को कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिया है| इसके साथ अभी शिक्षक के दोस्त व काजी को जमानत नही मिली है|बीते 11 जनवरी 2019 को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैराती खां निवासी एक छात्रा से धर्मपरिवर्तन कर कथित निकाह करने के आरोप में पुलिस ने छात्रा के कथित प्रेमी लोकेश पुत्र आदित्य सिंह,छात्र अंकित पुत्र रमेश चंद्र,कथित काजी मो० मुदस्सिर को पुलिस ने छात्रा सहित दबोच लिया| छात्रा के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया था| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया था|मुख्य आरोपी लोकेश के पिता ने अधिवक्ता दीपक द्विवेदी के द्वारा विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट व अपर सत्र न्यायाधीश रेखा शर्मा के न्यायालय में अर्जी दाखिल की और तर्क पेश किये|जिसमे लोकेश के पिता आदित्य सिंह ने पुलिस द्वारा लगाये गये आरोपों को फर्जी बताया गया है| जिस पर आरोपी लोकेश को दो लाख के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले खैराती खां निवासी एक छात्रा गायब हो गयी थी| पुलिस जिसकी तलाश कर रही थी| पुलिस ने छात्रा के प्रेमी लोकेश पुत्र आदित्य सिंह,छात्र अंकित पुत्र रमेश चंद्र,कथित काजी मो० मुदस्सिर को पुलिस ने छात्रा सहित दबोच लिया| पुलिस ने जो खुलासा किया उससे तो यही साफ हो गया कि छात्रा ने अपने प्रेमी व दोस्त के साथ मिलकर ही अपनी फर्जी आत्महत्या की पटकथा लिखी थी| पहले मुस्लिम छात्रा ने अपने हिन्दू प्रेमी लोकेश का धर्मपरिवर्तन कराया| उसके बाद उसे नया मुस्लिम नाम मो० सफर खां दिया| इसके बाद उसने काजी मो० मुदस्सिर से निकाह कराया| दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे|