फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)बाबा नीमकरोरी महाराज की मूर्ति स्थापना के 35 वें वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित हुये भव्य भंडारे में दूर-दराज से आये भक्तों ने श्रद्धा से प्रसाद का आनन्द लिया|
शुक्रवार को वार्षिकोत्सव जिला जज जयश्री अहूजा,सीजेएम के साथ ही जिलाधिकारी मोनिका रानी,एसपी संतोष मिश्रा नीमकरोरी मंदिर पहुंचे| जिसके बाद नीम करोली महाराज की प्रतिमा का पूजन किया| इसके साथ ही साथ बाबा जी का समाधि स्थल के भी दर्शन किये| हबन ने आहुति दीं| कन्या भोज करा के उपरांत मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति की| इस दौरान सीओ राजवीर आदि फ़ोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे|
भंडारे के लिए 125 पीपे घी,70 कुंतल आटा,42 चीनी के बोरे श्रधालुओ के भंडारे में प्रसाद के लिए मंगाये गये थे| मन्दिर के महंत त्यागी जी महाराज ने बताया कि लगभग 60 हजार श्रधालुओं ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया| इस दौरान मन्दिर प्रवन्धक रामलखन वाजपेयी,अभिषेक वर्मा,सुभाष यादव,देवेन्द्र यादव,दीपू चतुर्वेदी,संजीब शुक्ला, गुड्डू बाबा,भगवन दुबे आदि लोगों के ने व्यवस्था देखी|
वार्षिकोत्सव से पूर्व हुआ अखंड रामयण का पाठ
वार्षिकोत्सव से पूर्व आचार्य सर्वेश शुक्ला के नेतृत्व में अखंड रामायण का पाठ किया गया| जिसमे भी भक्तों ने बड़ी संख्या में भगवान श्रीराम की कथा का आनन्द लिया|