दो पक्षों में जमकर सिर फुटव्वल, फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:मामूली विवाद में दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हो गया| एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| इसके साथ ही साथ फायरिंग भी की गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया गया| पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के शोरावाली कोठी निकट निवासी राजू वाथम के घर रविवार को दावत का कार्यक्रम था| बताया जा रहा है उसी दौरान गंगानगर निवासी एक युवक के साथ राजू के परिजनों ने निकलने को लेकर मारपीट कर दी थी| जिसके बाद बीते दिन गंगा नगर निवासी स्लोक वाजपेयी व नन्हे पाठक उधर से गुजर रहे रहे| राजू वाथम के पुत्र दीपक वाथम आदि से पुन: विवाद हुआ तो दीपक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों को पीट दिया| इसके बाद स्लोक ने फोन कर अपने भाई हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष रवि वाजपेयी को भी बुला लिया| मारपीट के दौरान रवि जख्मी हो गये|
तीनो अपने घर की तरफ भागे तो दीपक वाथम ने अपने परिजनों के साथ ने रवि और आदि को दौड़ा लिया| रवि भागकर गंगानगर स्थित अपने घर में घुस गये| तो दीपक वाथम अपने परिजनों सहित उसके घर में जाकर मारपीट करने लगे| शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी आ गये| उन्होंने दीपक और उसके भाईयों की जमकर पिटाई कर दी| जिस समय मारपीट हो रही थी मोहल्ले की बिजली चली गयी|
उसी दौरान कई राउंड फायर भी किये गये| सूत्रों की माने तो गंगानगर के एक व्यक्ति के गोली पेट में रगडती हुई निकली| जिससे वह जख्मी हो गया| लेकिन वह व्यक्ति मौके से खिसक गया| मारपीट में दीपक और उसके भाई भी लहुलुहान हो गये| घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी गयी| पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने सभी को कोतवाली भेज दिया| जिसके बाद घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया| कोतवाली में भाजपा नेता रामवीर शुक्ला,गुंजन अग्निहोत्री देर रात तक डटे रहे| दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी| देर रात तक कोतवाली में भी हंगामा चलता रहा |
सुधीर वाथम ने दी गयी तहरीर में नन्हे पाठक,अंकित पाठक,रवि वाजपेयी के खिलाफ तहरीर दी है| वही रवि वाजपेयी ने दीपक वाथम,गौतम वाथम व रवेन्द्र व धर्मेन्द्र आदि के खिलाफ तहरीर दी है| पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है|