फर्रुखाबाद:सांस्कृतिक पंडाल में भक्ति की बयार वही| जिससे पूरी रात कल्पवासी भक्ति रस के महाकुम्भ में गोते लगाते रहे| बीच-बीच में मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत ककी गयी|
मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया पांचाल घाट पर सरकारी पांडाल में देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया| जिसमें जागरण में देवी के पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया है। गोपाल छलिया एन्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी| पांडाल में कल्पवासियों की भीड़ दिखी| जागरण में झांकियों को लेकर मोनू तिलक धारी ने अपने कलाकारों के साथ ऐसी झांकिया प्रस्तुत की जो कि जिले के किसी जागरण में नही दिखाई दी थी।हर कोई उसकी झांकियों के साथ नृत्य करने पर मजबूर दिखा।झांकियों में नन्दी भगवान शिव,मां काली की झांकी,राधा कृष्ण की झांकी दिखाई गई है।
सबसे बड़ी बात थी कि जागरण में जिले का कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी नही पहुंचा।जबकि हर वर्ष देवी जागरण होने पर डीएम या उनके समकक्ष अधिकारी पूजन करने पहुंचता है।लेकिन इस बार पूजन मेला व्यस्थापक सन्दीप दीक्षित ने अपने सहयोगियों के साथ किया है। मेला रामनगरिया में अधिकारियों की अनदेखी की चर्चा आम है|