डीएम को बूथों से गायब मिले बीएलओ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुनरीक्षण कार्य बूथों पर कर रहे बीएलओ को चेक किया| तो उन्हें कई बूथों पर बीएलओ गायब मिले| जिस पर उन्होने बीएसए को गायब बीएलओ की सूची बनाकर कार्यवाही के लिये पेश करने के निर्देश दिये|
डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पपियापुर,प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर, डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद एवं शीतला जूनियर हाई स्कूल में बने बूथों का औचक निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इन जगहों से बीएलओ गायब मिले| इस संबंध में अन्य तहसीलों से भी डीएम को शिकायतें मिली| डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे अध्यापक जो कि बीएलओ का कार्य नही कर रहे है और पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है उनकी सूची बनाकर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से फार्मवार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के डबल वोट बने है,मृतक हो गए है या ऐसी लड़कियां जिनकी शादी हो गई है या वे लोग जो अन्य जगह रहने लगे है और वोट देने नही आते है। उनके नाम मतदान सूची से काटे जाये। नवयुवा जिनकी आयु 18 वर्ष की हो गयी है या जो लोग अभी भी मतदान पहचानपत्र से वंचित है। उनका पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपनी मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध करके बनाये। जिससे कि बाद में समस्या न हो। बूथ का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जाए।