फर्रुखाबाद:वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के द्वारा वोटरशिप का प्रस्ताव पास करने की मांग को लेकर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुलिस को गिरफ्तारी दी| बाद में उन्हें मुचलके पर छोड़ा जा रहा है| फिलहाल वीपीआई कार्यकर्ताओं
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टाउन हाल के सामने मैदान में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने सुबह हबन किया| दोपहर तक हबन चलने के बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक गोष्ठी का आयोजन किया| जिसमे केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली| इस दौरान कहा गया कि यूपी विधान मंडल का आकस्मिक सत्र बुलाकर वोटरशिप पर प्रस्ताव लाकर पारित कराकर संसद के कार्यकारी संसदीय सचिव को बहस के लिए भेजा जाए| इसके साथ ही कहा गया कि 2005 में प्रेषित वोटरशिप याचिका 137 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव पर संसद में बहस करायी जाये| वोटरशिप पर स्टेडिंग कमेटी गोयल समिति राज्य सभा 2 दिसम्बर 2011 की प्रस्तुत रिपोर्ट पटल पर रखकर वोटरशिप पर कानून बनवाने के लिए कार्यवाही अमल में लानें की मांग रखी गयी|
गोष्ठी के बाद नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षभर सिंह चौहान और सीओ सिटी रामलखन सरोज ने मौके पर पंहुच पीएम व सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आन्दोलन के तहत अपनी गिरफ्तारी देना शुरू किया| इसके बाद उनकी गिरफ्तारी का दौर शुरू हुआ| लेकिन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ अधिक होने से पुलिस प्रशासन को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी| कई दौर में धक्का-मुक्की भी हो गयी| खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी का दौर शुरू था| गिरफ्तारी देर रात तक चलने के आसार है|
इस दौरान वीरेंद्र कुमार आर्य,जिलाध्यक्ष श्याम सिंह,सुरेश गाँधी,विमलेश गाँधी,राजेन्द्र शाक्य,सादेश अली मसीह,भानू शाक्य,प्रमोद शाक्य आदि रहे|