फर्रुखाबाद: आयुष एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ भारत गौड़ की लापरवाही से मासूम बच्ची मौत के आगोश में पहुँच गई है| सीएमओ ने बताया कि डॉ के खिलाफ कार्यवाही होगी|
जयनारायन वर्मा रोड निवासी पीड़ित बच्ची के पिता गौरव मिश्रा ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को डाक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है| घटना के मुताबिक़ गौरव ने अपनी तीन वर्षीय पुत्रा सौम्या को मामूली खांसी की शिकायत होने पर बीते दिनों डॉ भारत गौड़ को दिखाया| दवा की पहली खुराक खिलाते ही बच्ची की हालत बिगड़ती गई| तब सौम्या को डॉ सीएन भल्ला को दिखाया गया| डॉ भल्ला ने डॉ गौड़ के पर्चे को देखने के बाद बताया कि टीबी की दवा खाने से बच्ची की आँतों में सूजन आ गई है जिसके कारण ही उसकी हालत बिगड़ गई|
गौरव ने इस बात की डॉ गौड़ से शिकायत की तो उन्होंने टीबी की दवा देने की गलती स्वीकार कर ली और मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा तब गौरव ने डॉ से कहा कि यदि बच्ची को कुछ हो जाता तो उसकी भरपाई कौन करता, तब डॉ ने गौरव को देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि जो चाहें सो कर लेना| फिलहाल पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज करने से साफ़ मना कर दिया कि पहले मामले की जांच-पड़ताल करेंगें| डॉ गौड़ ने JNI को बताया कि षड्यंत्र के तहत उनकी झूंठी शिकायत की गयी है|
गौरव ने मुख्य चिक्तिसाधिकारी डॉ पीके पोरवाल से शिकायत की डॉ पोरवाल ने JNI को बताया कि डॉ को बिना चेकअप किये मरीज को टीबी की दवा नहीं देनी चाहिए और मरीजों को भी ऐसे डाक्टरों के पास नहीं जाना चाहिए जिनको इलाज का पूरा ज्ञान नहीं है| मरीजों को लोहिया अस्पताल में लाना चाहिए|
डॉ पोरवाल ने बताया कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले डाक्टर के विरुद्ध जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी|