दहेज के लिए एक और नव-विवाहिता को जला कर मार डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम सीधेचाकरपुर निवासी उमेन्द्र सिंह की २१ वर्षीय पत्नी नेहा ने बीती रात मिट्टी तेल से आग लगाकर जान दे दी| जिला हरदोई थाना अरवल के ग्राम बूरा रोहन पुर निवासी दिनेश कुमार की पुत्री नेहा का मात्र ६ माह पूर्व ११ मई २०११ को विवाह हुआ था| उसका पति दिल्ली में नौकरी करता है| नेहा के परिजनों ने पुत्री के पति व सास-ससुर के विरुद्ध दहेज के लिये पुत्री की जला कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।