ग्रामीणों ने अवैध बसूली करने वाले को पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्रामीणों ने आज विधुत विभाग के कर्मचारी बताकर अवैध रूप से जबरन बसूली करने वाले गिरोह के एक कर्मचारी को मार पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस ने रूपये लेकर कर्मचारी को छोड़ दिया तथा उनकी जीप को भी जाने दिया|

जीप नंबर यूपी ३० ऐ / १६७७ पर ८ लोग सवार होकर दोपहर बाद शहर कोतवाली के ग्राम पपियापुर स्थित राजपाल लोधी के घर में घुस गए और बिजली की चेकिंग करने लगे| उन्होंने घर में मौजूद अकेली किशोरी गायत्री को हड़काया| गायत्री ने जब छत पर खड़े होकर शोर मचाया तब राजपाल आदि परिजन घर पहुंचे तो उनसे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर १० हजार रुपये मांगे गए| रुपये देने से मना करने पर कनेक्शन काटने लगे| जिसका विरोध किये जाने पर परिजनों के साथ बदसलूकी की गयी| शोर-शरावा मचने पर गाँव वालों को पता चला कि फर्जी बसूली करने वाले आये हैं तो उन्होंने बसूली करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया|

ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के साथ ही जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया| जीप पर UPPCL लिखा था| पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम राजू निवासी चांदपुर बताया सूचना मिलने पर आईटी आई चौकी पुलिस राजू को पकड़ ले गयी| राजपाल के भतीजे अरविन्द ने घटना की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने रुपये लेकर राजू को छोड़ दिया और जीप को भी जाने दिया|

अरविन्द ने बताया कि ६ माह पूर्व बिजली विभाग के ठेकेदार अनिल दीक्षित चाचा राजपाल से १० हजार रुपये लोड बढवाने के लिए ले गए और आज तक न ही लोड बढ़ा और न ही रसीद मिली| इसी तरह हसन बाग़ के अतरसिंह कुशवाह से १० हजार रुपये, वेदराम लोधी से १० हजार रुपये, सोनेलाल जाटव से बीते दिन ही १ हजार रुपयों की अवैध बसूली की गयी|

सीओ सिटी डीके सिसोदिया ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी|