यूपी में बिजली का एक और झटका, बढ़ेगा बिल

Uncategorized

bijliलखनऊ। तपती गर्मी के बीच यूपी के लोगों को बिजली का करंट लगने वाला है। बिल पर अब लगेगा 2.84 फीसदी रेगुलेटरी चार्ज। नई दर जून से ही लागू हो जाएंगी। यूपी में बिजली रहे या ना लेकिन बिल महंगा जरूर हो जाएगा। एक तो भीषण गर्मी और उपर से बिजली कटौती से लोग वैसे ही बेहाल हैं। ऊपर से अब बिजली बिल भी महंगा हो जाएगा।

यूपी के उपभोक्ताओं को पहले बिल पर 3.71 प्रतिशत रेग्युलेटरी सरचार्ज देना पड़ता था, लेकिन मार्च में इसे खत्म कर दिया गया था। इससे थोड़ी राहत मिली थी। पावर कॉरपोरेशन ने इसे जारी रखने के लिए नियामक आयोग में आवेदन दिया था। लेकिन चुनाव के कारण आयोग अप्रैल-मई में इस पर कोई फैसला नहीं ले सका। आचार संहिता खत्म होने के बाद आयोग ने सरचार्ज पर पब्लिक की आपत्तियों पर सुनवाई की और फिर यह आदेश जारी किया।