फर्रुखाबाद:मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा तकरीबन आठ किलोमीटर तक अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दौड़े| इसके साथ ही साथ आममानस को सुरक्षा का अहसास कराया|
फतेहगढ़ चौराहे से एसपी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने मैराथन में हिस्सा लिया| मैराथन भोलेपुर,आवास-विकास,बढ़पुर,लाल दरवाजा,घुमना,नेहरू रोड,चौक,रेलवे रोड होते हुए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई| मैराथन में अधिकतर थाना प्रभारी के साथ ही साथ डायल 100 पुलिस भी थी| जगह-जगह मैराथन का रूट खाली कराने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किये गए थे| एसपी ने बताया की मैराथन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है| इसके साथ ही साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गयी है| उन्होंने बताया की मैराथन में सिपाही रामसिंह प्रथम आया है| एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीओ अमृतपुर सुरेंद्र तिवारी,यातायात प्रभारी देवेश कुमार आदि रहे|