फर्रुखाबाद:लोक सभा की चुनावी आहट शुरू होने के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। जिले का सांसद बनने का सपना देखने वाले लोग अपने राजनैतिक आकाओं की परिक्रमा करने में जुट गये है। वैसे तो सपा,भाजपा,बीएसपी आदि के बैनर तले कई लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक है मगर सबसे बड़ी फेहरिस्त सपा व भाजपा की तरफ से दिखाई पड़ रही है। टिकट की चाहत रखने वाले अभी से दिग्गजों का सहारा लेने के फिराक में लगे बताये जा रहे है| कुछ तो अपने साथ सियासी व जातिगत आंकड़ों की गणित की फाइल साथ लेकर चल रहे है पता नही कहाँ उसकी जरूरत पड़ जाये|
टिकट की दावेदारी में सत्ताधारी भाजपा की तरफ से खामोशी नजर आ रही है मगर इस दल से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों की संख्या सर्वाधिक सामने आ रही है। जो आये दिन दिल्ली की परिक्रमा लगाने में लगे है| राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कोई शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है तो जनसंपर्क में जुटा है। होर्डिंग और पोस्टर के जरिए दावेदार अपना माहौल बनाने में जुटे हैं। टिकट के लिए सभी प्रमुख दलों ने आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मारामारी भाजपा व गठबंधन से चुनाव लड़ने जा रही सपा में है| कांग्रेस से तो पूर्व विदेश मंत्री का टिकट लगभग तय ही माना जा रहा है| अन्य दलों के दावेदार असमंजस में है|
बताया जा रहा है कि कई दलों के दावेदार टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दल में भी शामिल होने की तैयारी में हैं। दलों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।