फतेहपुर:कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर मोहार गांव के पास रविवार पूर्वाह्न ट्रक व बस की भिड़ंत में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 45 लोग जख्मी हुए हैं। हादसे में ट्रक व बस पलटकर क्षतिग्रस्त हो गए और चीख पुकार मच गई। आसपास के गांवों से दौड़े लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया है। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई और कई सीएचसी से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस व स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
राजमार्ग पर कल्यानपुर थानांतर्गत मोहार गांव के सामने रविवार की सुबह 11 बजे पहिया बस्र्ट होने से मौरंग लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर क्रास करते हुए सामने से आ रही फतेहपुर रोडवेज बस से भिड़ं गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलटकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसी बीच कानपुर से कुंभमेला इलाहाबाद जा रही एक टूरिस्ट जीप भी चपेट में आ गई। हादसे में फतेहपुर शहर के मसवानी मोहल्ला निवासी शिखा त्रिपाठी (27) पत्नी विमलेश त्रिपाठी व उनकी बेटी आशी (5) वर्ष समेत छह लोगों की मौत हुई है। वहीं करीब 45 लोग जख्मी हुए हैं।बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसा देखकर आसपास के गांवों से लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। घटना की जानकारी होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और पुलिस टीम पहुंच गई। सीएमओ ने खजुहा, देवमई, गोपालगंज और बिंदकी सेंटर की 108 एंबुलेस व हसवा, बहुआ व भिटौरा पीएचसी से डाक्टरों की टीम भेजी। जिला अस्पताल से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस भेजी गई। घायलों को बिंदकी व गोपालगंज सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को घटना स्थल से कानपुर के लिए भेजा जा रहा है। डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया। छुट्टी पर गए डाक्टरों को तुरंत अस्पताल बुलाया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
1-शिखा पत्नी विमलेश त्रिपाठी निवासी पक्का तालाब मसवानी फतेहपुर ।
2-आशी पुत्री विमलेश त्रिपाठी।
3- अंकित तिवारी पुत्र उदयशंकर निवासी गंगापुर कालोनी नौबस्ता थाना यशोदानगर कानपुर ।
4-फैय्याज अहमद निवासी धनियापुर थाना बिल्हौर कानपुर।
5- वृंदावनलाल विश्वकर्मा पुत्र रामवचन निवासी देवपार वीरसिंहपुर थाना मदनपुर देवरिया ।
6-रतीराम पुत्र नन्हा निवासी पुराना शिवली रोड कल्याणपुर कानपुर।
ये हुए गंभीर घायल
1-रोडवेज बस चालक रावेंद्र मिश्रा निवासी आबूनगर फतेहपुर।
2- बस परिचालक जयकरन निवासी तांबेश्वरपुरम कालोनी फतेहपुर ।
3-रामचंद्र निवासी पथरावां बछरावां रायबरेली ।
4-विकास सोनी आढूपुर हथगाम, फतेहपुर ।
5-सुशील पटेल निवासी रम्मतपुरवा तालेग्राम कन्नौज ।
6-मुन्नालाल निवासी अढ़ैया खखरेरू फतेहपुर ।
7-वीरेंद्र कुमार निवासी करारी कौशांबी ।
8-सुनील कुमार निवासी करारी कौशांबी ।
9-काविश आलम निवासी करारी, कौशांबी ।
10-अंजुम फातिमा पत्नी सोहराब निवासी सिभुई सिराथू, कौशांबी ।
11-कंचल निवासी बेचू का पुरवा सुल्तानपुर घोष फतेहपुर ।
12-साहिल सिंह -सुल्ताननगर समशहां मलवां ।
13-आयुष्मान सिंह निवासी हंडिया प्रयागराज ।
14-अभय दुबे निवासी बर्रा कानपुर ।
15-धीरज द्विवेदी निवासी सरैला हुसेनगंज फतेहपुर ।
16-संजीव कुमार निवासी मकदूमपुर जरार हुसेनगंज फतेहपुर ।
17-लक्ष्मी यादव निवासी गजफ्फरपुर कानपुर ।
18-रवींद्र प्रसाद यादव निवासी कैंट कानपुर ।
19-मुन्ना निवासी खखरेडू फतेहपुर ।
20-आयुष निवासी महुआखेड़ा बिंदकी फतेहपुर ।
21-संगीता पत्नी विजयपाल निवासी बरेठा बिंदकी फतेहपुर।
22-शाहजहां पत्नी नवी अहमद निवासी खैरई खागा फतेहपुर ।
23-चंद्रमोहन सिंह निवासी कुंडा प्रतापगढ़ ।
24-दुर्गाप्रसाद निवासी कुसुंभी असोथर फतेहपुर ।
25-मइयादीन निवासी सुसवन धरमपुर फतेहपुर ।
26-रीतेश त्रिपाठी निवासी पक्का तालाब मसवानी फतेहपुर ।
27-रोहिंद्री मिश्रा निवासी अज्ञात ।
28-दो वर्षीय रोहिंद्री मिश्रा पता अज्ञात ।
29-संगीता पत्नी सुशील निवासी भावनाखेड़ा फतेहपुर ।
30-घायल पुरुष की पहचान नहीं, कानपुर रेफर ।
31-बृजनंदन निवासी बरेठर बुजुर्ग बिंदकी फतेहपुर ।
32-अभिषेक पुत्र विजयपाल निवासी बरेठर बुजुर्ग फतेहपुर।
33-बीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर ।
34-हृदय साहू निवासी खाड़ेपुर नौबस्ता कानपुर ।
35-अवनिशा पुत्र विमलेश निवासी फतेहपुर ।
36-जयकरन सिंह निवासी कांधी मलवां फतेहपुर ।
37- कबीर पता अज्ञात।
जीप सवार घायल हुए लोग
1-किशनपाल मारवाड़ी
2-अजमेर मारवाड़ी
3-सोजीराम मारवाड़ी
4-रणजीत
5-प्रभूराम
6-कान्हाराम
7-अमरचंद्र
8-हृदयपाल
सभी निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर प्रांत राजस्थान ।