कोतवाली के सामने शटर तोड़कर नकदी-सामान चोरी

CRIME POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली के ठीक सामने कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर हज़ारों का सामान व नकदी साफ़ कर ली गयी| घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| लेकिन कोतवाली के ठीक सामने दुकान का सामान चोरी हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है|
कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी रामप्रकाश की कोतवाली के ठीक सामने रेडीमेट कपड़ों की दुकान है| बीती रात वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये| मंगलवार को जब वह दुकान खोलने पंहुचे तो उन्हें शटर टूटा मिला| चोरों ने लगभग 60 हजार रूपये का सामान और लगभग आठ हजार की नकदी साफ कर दी| इसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गये| क्योंकि चोरी की घटना होना आम बात है लेकिन यदि चोरी कोतवाली के सामने टूट जाए तो सबाल तो पुलिस सुरक्षा पर खड़े होने ही है|
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यावाही की जायेगी| पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस की लापरवाही सामने आयी है| चोरों का इस तरह से घटना करना यह बताता है कि उनके हौसले क्या थे| जाँच की जा रही है| जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|