भाजपा विधायक समेत 5 लोगों पर एफआईआर, पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी एक विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज की है। इन पर पैसे लेकर फ्लैट न देने का आरोप है। शिकायत के बाद कानपुर देहात से विधायक के साथ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोएडा के एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में शामिल एवीपी बिल्डटेक के एक निदेशक विनोद कुमार कटियार कानपुर-देहात से विधायक हैं।
जो जनाकारी सामने आ रही है कि उसके मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर निवासी अंजाना सिंह नाम की महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि एवीपी बिल्डटेक का रजिस्टर्ड ऑफिस नई दिल्ली में ओखला मंडी के पास है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की।
यह है पूरा मामला
कंपनी ने नोएडा के सेक्टर-77 में बहुमंजिला अपार्टमेंट तैयार कर बेचने की योजना बनाई थी। खरीदारों ने 10 फीसदी बयाना राशि देकर फ्लैट बुक कराए थे, जो कि उन्हें मार्च, 2014 तक दिए जाने थे। बिल्डरों ने निवेशकों से फ्लैट की करीब 95 फीसदी राशि वसूल कर ली थी जबकि प्रोजेक्ट का 50 फीसदी निर्माण भी नहीं किया गया और खरीदारों से लिए पैसों को अन्य जगहों पर इस्तेमाल कर लिया।