महिला चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर सराय निवासी उदयप्रताप सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के श्रीजी हास्पिटल के चिकित्सक डा0 ममता अग्रवाल व उनके स्टाफ के खिलाफ लापरवाही में नवजात पुत्र की मौत के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।

उदयपाल सिंह ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि बीते 2 फरवरी को पत्नी को श्री जी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन रात्रि में डा0 ममता अग्रवाल द्वारा आपरेशन करके उनकी पत्नी की डिलीवरी करायी गयी। नवजात पुत्र को देखकर डा0 ममता व उनके स्टाफ ने कहा कि बच्चे की धड़कनें कम हैं इसे आईसीयू की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने नवजात को डा0 विवेक चैरसिया के अस्पताल में बने आईसीयू में रख दिया। तीन फरवरी को डा0 विवेक चैरसिया ने उदयपाल सिंह को बताया कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है। उसे बरेली ले जाइये।

उदयपाल का आरोप है कि जब उसने बच्चे को देखा तो उसका एक हाथ कटा हुआ था। उसमें टांके लगे थे। उदयपाल बच्चे को लेकर बरेली के लिए निकले तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। उदयपाल ने आरोप लगाया है कि डा0 ममता व उनके स्टाफ की लापरवाही से बच्चे का हाथ काट दिया। जिससे उसे सेप्टिक हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डा0 ममता अग्रवाल व उनके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल फतेहगढ़ अनूप कुमार निगम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी।