ड्राईवर व हेल्पर की गोली से ह्त्या कर लोडर लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भाड़े पर सामान ले जाने के बहाने ड्राईवर रिंकू शाक्य व हेल्पर दुर्गेश शाक्य की हत्या कर लोडर लूट लिया गया|

नाम गुदे होने से जल्द हो गई शिनाख्त

ठंडी सड़क स्थित जय महाकाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजीव यादव ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्रा पहाड़पुर निवासी ड्राईवर रिंकू व हेल्पर दुर्गेश को बीती शाम लोडर नंबर यूपी ७६ के / ०३६३ से सामान पहुंचाने के लिए भेजा| दोनों युवकों के शव थाना नवावगंज के ग्राम करनपुर मार्ग के किनारे गेंहूं के खेत में पड़े देखे गए| युवकों की सिर में गोली मारकर ह्त्या की गई थी| युवकों के शरीर पर उनके नाम गुदे थे|

दुर्गेश ही एकमात्र सहारा था

JNI ने सुबह १० बजे ही इस घटना के मैसेज को प्रमुखता से चलाया| जिससे अविवाहित युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी मिली| रिंकू गाँव के कैलाश चन्द्र शाक्य का २२ वर्षीय पुत्र था तथा दुर्गेश गाँव के नरेश का एकमात्र पुत्र था| दुर्गेश के शव को देखकर उसकी माँ रेवता, बाप व बहने आदि परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|

भूँखा ही चला गया था रिंकू

परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है| लोडर को टिंकू घर पर ही रखता था| संजीव ने फोन पर दवाव डालकर रिंकू को भेजा था कि मेरे ख़ास दोस्त की बहन की दहेज़ का सामान कायमगंज पहुंचना है| रिंकू की रात में जाने की इच्छा नहीं थी| जल्दबाजी के कारण वह बिना खाना खाए यह कहकर चला गया कि रात १० बजे तक लौट आऊँगा|

पीएम हाउस पर भरे गए पंचनामे

नवाबगंज थानाध्यक्ष कमरूल हसन खां दोनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहीं पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाया| इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भाजयुमो नेता प्रियांशु दत्त द्विवेदी, बसपा के जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, बसपा नेता नागेन्द्र शाक्य, संतोष शाक्य आदि मौजूद रहे|