ट्रांसपोर्टर ने ५० रुपये के लालच में कराई फर्जी बुकिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जय महाकाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक एवं थाना मऊदरवाजा के ग्राम बेनी नगला निवासी संजीव ने बताया कि ड्राईवर रिंकू, बिर्रा बाग़ कादरीगेट में रहने वाले शिक्षक रावेन्द्र दुबे का टाटा मैजिक लोडर नंबर यूपी ७६ के / ०३६३ को चलता था| रावेन्द्र नोयडा में शिक्षक हैं|

ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक गांधी ने ७०० रुपये भाड़ा तय किया था| उन्होंने लोडर व्यक्त कराने के लिए ४० वर्षीय मोटे व्यक्ति को मेरे पास भेजा था| जिसने अपना नाम चंद्रशेखर ग्राम जीजुईया थाना नवावगंज यह बताकर लोडर बुक कराया कि मेरी बहन के दहेज़ का सामान घर से सीपी गेस्ट हॉउस कायमगंज जाना है|

ट्रांसपोर्टर ने बताया कि मैंने सायं ७:३० बजे ट्रांसपोर्ट से लोडर को रवाना कर दिया था| बुकिंग कराने वाले व्यक्ति ने पड़ोस के ही गुप्ता पेट्रोल पम्प से पहले २०० रुपये तथा बाद में ५० रूपये का और पेट्रोल डलया था| टिंकू के ही परिवार के युवक ने ही लोडर में तेल डाला था|

संजीव ने बताया कि मैंने ६५० रुपये भाड़े की बिल्टी बनायी जिसमे मुझे मात्र ३० रुपये कमीशन मिला दलाली के ५० रुपये गांधी ले गया| आज सुबह जब रिंकू का पता नहीं चला तब उसे तलाश किया| पोस्टमार्टम हाउस पहुँचने पर घटना का पता चला| मैंने गांधी के साथ जाकर ग्राम जीजुईया में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां चंद्रशेखर नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और न ही किसी शादी का सामान कायमगंज गया है| सीपी गेस्ट हाउस से पता चला कि वहां कोई कल शादी का कोई कार्यक्रम नहीं था|