शिक्षिका की नगदी व मोबाइल लूटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बाजार करने आयी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का पीछे से किसी ने अचानक पालीथिन में रखा बैग साफ कर दिया। जिसमें नगदी व मोबाइल था। शिक्षिका ने शहर कोतवाली पुलिस में घटना के सम्बंध में तहरीर दी।teacher loot

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर निवासी गीता कुशवाह पुत्री नत्थू कुशवाह अपने भतीजे अनुज के साथ कपड़े खरीदने फर्रुखाबाद शहर आयी थी। कपड़े खरीदने के बाद वह सेठ गली से निकलकर नेहरू रोड से घुमना की तरफ आ रही थी। उसके हाथ में एक पालीथिन का झोला था। किसी ने उसके झोले में रखा पर्स इत्यादि लूट लिया। शिक्षिका गीता ने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपये व एक मोबाइल था। घटना के सम्बंध में सूचना शहर कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से दी गयी। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र ने बताया कि शिक्षका की शिकायत पर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। घटना लूट की नहीं थी वल्कि शिक्षिका का पर्स कहीं गिर गया। जांच करायी जा रही है।