एसडीएम ने दिया बिजली व मार्ग व्यवस्था दुरस्त करने का फरमान

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)विकास खंड के ग्राम पंचायत हरसिंगपुर में एसडीएम ने पंहुच ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके तत्काल समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दी|
बीते एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने गाँव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी की गाडी घेरकर लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था| ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह को ग्रामीणों की समस्या सुनने का फरमान जारी किया| बुधवार को एसडीएम ईशान प्रताप सिंह अधिकारियों के साथ गाँव पंहुचे| उन्होंने ग्रामीणों से बात की| ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया की गाँव में बिजली के पोल टूट गये है| जिससे बिजली की समस्या है| जिस पर एसडीएम ने बिजली विभाग को गाँव में विधुत पोल लगाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए|
इसके साथ ही एसडीएम ने गाँव की चकरोड पर मिट्टी डलवाने के निर्देश भी दिए| इसके साथ ही उन्होंने बिजली व्यवस्था भी दुरस्त करने को कहा| वही मुख्य मार्ग कई जगह टूटने पर उन्होंने सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है| एसडीएम ने ग्रामीणों को जल्द व्यवस्था दुरस्त करने का भरोसा दिया| एडीओ पंचायत अजीत पाठक आदि रहे|