विधानसभा में हंगामा, धक्‍का देकर बाहर निकाले गए विधायक

Uncategorized

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के सदस्‍यों ने एक बार फिर सदन को शर्मसार कर दिया। यहां पर सरकार ने मात्र 15 मिनट में 93 विभागों के बजट को पास कर दिया। इसके विरोध में विपक्षीदल समाजवादी पार्टी और रालोद के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। टोपियां उछालीं, कागज के गोले फेंके और सदन के अंदर धरने पर बैठ गए। हालात यहां तक पहुंच गए कि हंगामा कर रहे विधायकों को जबरन बाहर करना पड़ा।

यूपी के बजट सत्र के पहले दिन राज्‍य में महापौर का चुनाव पार्षदों के माध्‍यम से कराने के बिल को पास कर दिया गया। इस पर अचानक हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते 15 मिनट में 93 विभागों का बजट पास कर दिया गया। न कोई बहस हुई और न ही विपक्ष की राय ली गई। इसी पर कई विधायक बेमियादी धरने पर बैठ गए। हंगामा देर शाम तक चलता रहा। रात करीब आठ बजे पुलिस सदन में दाखिल हुई और विधायकों को घसीट कर, गोद में उठाकर और धक्‍के देकर विभान भवन से बाहर निकाला।

विधायकों को सदन के बाहर किए जाने के बाद रात्रि 9 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया। रात्रि 12 बजे जब अन्‍य विधायकों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू हुई तो सपा का हंगामा फिर से शुरू हो गया। एक बार फिर सपा के विधायक जबरन विधान भवन में दाखिल हुए। हालात फिर से बिगड़े और पुलिस ने सपाईयों पर लाठीचार्ज कर दिया।

सपा नेताओं पर लाठीचार्ज


विधान भवन के अंदर जहां विधायकों का हंगामा चल रहा था, वहीं रात के करीब डेढ़ बजे सपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता विधान भवन के बाहर एकत्र हो गए और घेराव शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने जब यातायात रोक कर जाम लगा दिया, तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी।