संत निरंकार भवन के श्रृद्धालुओं ने सड़के साफ की

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 22 फरवरीः बुधवार को गुरु पूजा दिवस से एक दिन पूर्व संत निरंकार भवन के श्रृद्धालुओं ने मंगलवार को सामूहिक रूप से नगर की सड़कों की सफाई का अभियान चलाया। महिला व पुरुष श्रृद्धालुओं ने सामूहिक रूप से नगर की सड़कों पर झाड़ू लगानी शुरू की तो नागरिक इस नजारे को कौतूहल से देखते नजर आये।

इस कार सेवा में स्कूलों की ड्रेस पहने छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यहा कार्यक्रम प्रातः सात बजे से प्रारंभ हुआ। कारसेवकों ने निरंकार भवन से लाल दरवाजे तक सफाई अभियान चलाया। रमेश चंद्र के नेतृत्व में सजीव चौहान,मंडल मीडिया प्रभारी ललित अरोड़ा, डा. सुभाष चौहान आदि ने भाग लिया।

अभियान ने जागरूकता रेली निकालकर समाज को स्वच्छ और साफ़ बनाने पर जोर दिया गया| इस सफाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को अवगत कराया गया कि वह सफाई का विशेष ध्यान रखे और दूसरे लोगो को भी इसके लिए जागरूक करें|