फर्रुखाबाद:बीते दिन तत्कालीन अंग्रेज एसपी की हत्या के बाद उनकी स्मारक पर देखने इंग्लैंड से आये एसपी के पौत्र माइकल क्लेप का स्वागत क्रांतिकारियों के वंशजो को रास नही आया| जिस पर उन्होंने बैठक कर जबर्दस्त आक्रोश व्यक्त किया है|
अमर शहीद क्रांतिकारी प० रामनारायण आजाद के साहबगंज चौराहे स्थित आवास आजाद भवन पर स्वतन्त्रता सेनानी आश्रित परिवार की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे अध्यक्षता आजाद के पौत्र शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक बॉबी दुबे ने की| उन्होंने बताया की मीडिया के माध्यम से पता चला की 1936 में मारे गये अंग्रेज सरकार के तत्कलीन एसपी जी डब्लू कोल की हत्या कर दी गयी थी| जिसका एक स्मारक थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगाँव में बना है|
उसे देखने के लिए लगभग 82 साल बाद तत्कालीन एसपी जी डब्लू कोल का पौत्र माइकल क्लेप जनपद पंहुचा| उसका पुलिस लाइन में बेहतरीन स्वागत किया गया| जिससे क्रांतिकारी वंशज काफी आहत है| क्रांतिकारी वंशजों ने मांग की है की पिपरगाँव से कोल का स्मारक गिराकर उसकी जगह क्रांतिकारियों की स्मारक बनाया जाये| इसकी शिकायत शासन में लिखित रूप से किये जाने की भी घोषणा की गयी| स्वतंत्रता परिवार के जिलाध्यक्ष रीतेश शुक्ला व महामंत्री अरविन्द शुक्ला ने कहा यह निर्णय सर्वमान्य है|
इस दौरान अजय कुमार,पंकज दुबे,अरविन्द शुक्ला, निखिल रस्तोगी, महेश शुक्ला, अनवर अली, गौरव धवन आदि रहे|