स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:स्वच्छता के मामले में शहर को साफ़-सुथरा रखने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तमाम स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग रहा। रैली के दौरान पालिका प्रशासन की ओर से दुकानदारों को भी जागरूक किया|
नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवारको स्वयं सेवी संगठनों व विधालय के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई। टाउन हाल से पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व ईओ/एसडीएम सदर अमित असेरी के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली निकली। तमाम स्वयंसेवी संगठन अपने बैनर के साथ रैली में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। जगह-जगह लोगो को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक किया गया|
टाउन हाल पर जागरूकता और लाल दरवाजे पर फैलाई गंदगी
दूसरों को साफ सफाई का पाठ पढ़ाने के लिये नगर पालिका द्वारा निकाली गयी रैली टाउन हाल से लोगों को जागरूक करने के लिये निकाली गयी| लेकिन लाल दरवाजे पर पंहुचे लोगों ने पानी की बोतल व अन्य सामान सड़क पर फेंक यह संदेश दिया की वह खुद कितने जागरूक है| यह लाल दरवाजे पर चर्चा का विषय बना रहा|