फर्रुखाबाद:टिकट ना देने के विवाद रोडबेज के परिचालक व सबारी में विवाद हो गया| जिसके चलते आक्रोशित सबारी ने अपने समर्थको को बुला लिया| उन्होंने पुलिस चौकी के सामने बस को रोंककर परिचालक से मारपीट कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस ने परिचालक व सबारी को कोतवाली में भेज दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बाहिदपुर निवासी द्रगपाल पुत्र अवधेश अपनी पत्नी अंजली के साथ इटावा से रोडबेज की बस में फतेहगढ़ की टिकट लेकर बैठा| उसके पास कुछ सामान था| द्रगपाल ने बताया की बस के परिचालक ने द्रगपाल और उसकी पत्नी की टिकट दे दी और सामान के सौ रूपये ले लिये लेकिन टिकट नही दी| इसी बात को लेकर द्रगपाल व परिचालक में जमकर विवाद हुआ| द्रगपाल ने आरोप लगाया की परिचालक ने उसकी पत्नी अंजली को बघार नाले के पास उतार दिया और द्रगपाल को जबरन बस से फर्रुखाबाद के लिये बैठाकर ले जाने लगा|
सूचना मिलने पर द्रगपाल के परिजन व भाई मंगली आदि ने रोडबेज बस को सेन्ट्रल जेल चौकी के सामने रोंक लिया| बाइक सबारों के परिचालक को नीचे उतार लिया| जिसके बाद जमकर मारपीट हो गयी| पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली फतेहगढ़ भेज दिया| वही बस के परिचालक रामनरेश पुत्र राजवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने द्र्गपाल व उसके दो अज्ञात साथियों के द्वारा मारपीट करने और बैग छिनने का आरोप लगाया|
घटना के बाद पुलिस जाँच कर रही है|