फर्रुखाबाद:पूरे जिले में विभिन्य संगठनों ने सरदार पटेल की जयंती मनायी| लेकिन सरदार पटेल के नाम पर अपने समाज को एक जुट करने का दावा करने वाले संगठनों में जुटबाजी नजर आयी|
एक तरफ सरदार पटेल युवा मंच ने समाज को एक धागे में पिरोने की बात कही| दावा किया गया की समाज को संगठन एक जुट करेगा| लेकिन यह सड़क पर नही हो सका| सरदार पटेल युवा मंच के साथ ही सरदार पटेल युवा वाहिनी ने भी जबाबी रैली निकाली जिससे समाज में गुटबाजी साफ दिखी| पहले सरदार पटेल युवा मंच ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| उनके बाद सरदार पटेल युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पटेल पार्क पंहुचे और पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया|
एक ही समाज के दो संगठन खड़े होने से समाज में दो फाड़ नजर आये| अपना दल एस युवा के जिलाध्यक्ष सुरजीत कटियार सरदार पटेल युवा मंच के साथ कदम ताल करते नजर आये वही अपना दल के जिलाध्यक्ष रिंकू कटियार सरदार पटेल युवा वाहिनी के साथ| जो चर्चा का विषय रहा| सरदार पटेल युवा मंच के प्रवक्ता संजीव कटियार ने बताया कि पहले युवा मंच ही था| समाज के कुछ लोग स्वार्थ के कारण अपना अलग से बजूद बनाना चाह रहे है| जिससे समाज में दो फाड़ करने का प्रयास हो रहा है|