फर्रुखाबाद:बीते कई दशकों से जेल की जद में मकान बनाकर रह रहे दर्जनों आवासों पर संकट के बादल छा गये है| उन मकानों को तोड़ने के निर्देश नोडल अधिकारी ने सख्त लहजे में दिये| जिससे अब जल्द इस कच्चे व पक्के मकानों पर संकट के बादल छा गये है|
जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने सेन्ट्रल जेल की निर्माणाधीन दीवार का कार्य देखा| इस दौरान जेई रविन्द्र कुमार ने उन्हें बताया की सेन्ट्रल जेल के फार्म की सरहद पर कई मकान व झोपड़ी अबैध है| जब तक वह नही हटेगें तब तक दीवार निर्माण कराना सम्भव नही होगा| इस पर उन्होंने एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर को मौके पर जाकर जाँच करने और जल्द आदेश कर अबैध निर्माण को ध्वस्त कराने के कड़े निर्देश दिये |
नोडल अधिकारी के निर्देश पर तत्काल एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पंहुचे और लेखपाल अजीत द्विवेदी के साथ मौके का जायजा लिया| लेखपाल ने उन्हें बताया की सड़क किनारे किया गया अधिकतर निर्माण अबैध है| एसडीएम पूरी रिपोर्ट तैयार कर देने में के निर्देश दिये| सेट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम आदि रहे|