अस्पताल में लटकी मिली वार्डवॉय की लाश,परिजनों ने कोतवाली घेरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:अस्पताल के भीतर वार्ड वॉय का शव फांसी पर लटका मिला| परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर कर्नलगंज चौकी और कोतवाली फतेहगढ़ में हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अस्पताल की संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला दीनदयाल बाग़ निवासी मुनेश्वर दयाल शुक्ला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका पुत्र शिवम शुक्ला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मसेनी के निकट लाइफ केयर अस्पताल में नौकरी करता था| उन्हें 11:38 पर कॉल आयी की उनके पुत्र की तबियत खराब है| जिस पर वह अस्पताल पंहुचे तो पता चला मौके पर कोई चिकित्सक या कर्मी नही थे| शिवम का शव बेडशीट से पंखे में फांसी पर लटका था|उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की चिकित्सक ज्योतिका गंगवार शिवम को प्रताड़ित करती थी| आये दिन आत्महत्या के लिये उकसाती थी|
परिजनों ने पहले कर्नलगंज चौकी में जाकर हंगामा किया| उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली फतेहगढ़ का घेराव किया| परिजनों ने आरोपी महिला चिकित्सक डॉ० ज्योतिका गंगवार की गिरफ्तारी की मांग की| इसके बाद काफी देर तक परिजन हंगामा काटते रहे| बाद में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉ० ज्योतिका गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया| परिजन शव पोस्टमार्टम घर में लेकर पंहुचे| जंहा सीओ अमृतपुर के साथ भी विवाद हुआ| परिजनों का आरोप है की यदि पोस्टमार्टम तक आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी नही हुई तो वह जाम लगा देंगे|
महिला चिकित्सक के समर्थन में बीजेपी पूर्व विधायक पैरवी में लगे
परिजनों ने जिस चिकित्सका के खिलाफ तहरीर दी है| सूत्रों की माने तो उनके बचाव में बीजेपी के एक पूर्व विधायक काफी देर तक लगे थे| लेकिन पुलिस ने मृतक के परिजनों के दबाब में मुकदमा दर्ज कर लिया| वही सदर विधायक के एक समर्थक मृतक पक्ष की पैरवी में लगे है|
प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच की जा रही है| जाँच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|